Home इंटरनेट साइबर क्राइम क्या है और आपको क्यों इससे सावधान रहने की जरूत...

साइबर क्राइम क्या है और आपको क्यों इससे सावधान रहने की जरूत है !

Cyber Crime: इन्टरनेट की दुनिया में साइबर क्राइम का नाम भुत बार सुनते है। लेकिन हम में से कई लोगो को इसके बारे में पता नहीं होता है। वहीं जब इन्टरनेट का अविष्कार हुआ था तब कोई नही जनता था कि नेट का गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है। आजकल इस तरह की घटना बढ़ती जा रही है। अभी तक इस तरह की घटना पर लगाम लगने के लिए सरकार भी नाकाम दिख रही है। तो चलिए आज जानते है, आखिर कार साइबर क्राइम क्या है. इससे कैसे बचा जा सकता है।

Cyber Crime क्या है

साइबर क्राइम एक प्रकार का ऑनलाइन क्राइम है। इन्टरनेट की मदद से आपके फ़ोन, लैपटॉप कंप्यूटर आदि को औजार के हिसाब से इस्तमाल में लाया जाता है। इस तरह के क्राइम अक्सर आपकी पर्सनल डाटा,बैंक अकाउंट आदि को निशाना बनाया जाता है। किसी कि जानकारी को किसी और देना या कंप्यूटर की भागो को चोरी करना या नष्ट करना भी साइबर क्इराइम है। इस तरह की घटनाओं को जो इंसान अंजाम देता है उसे Cybercriminals कहा जाता है। ऐसा इसीलिए होता है, क्युकी अक्सर हम फेसबुक में लड़की की तस्वीर वाले id पर हम रिक्वेस्ट भेजते है। जबकि असल में वो एक फेक अकाउंट होता है। नकली नाम और तस्वीर के साथ भी फ़ेसबुक अकाउंट बना होता है। इसके साथ ही हैकर हमेसा कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से illegal activities को करते हैं।

Cyber Crime के प्रकार

Image result for cyber crime kya hai aur aapko kaun se savdhan rahne ki zaroorat hai

स्पैम ईमेल

हैकिंग

फर्जी बैंक कॉल

सॉफ्टवेयर पाइरेसी

वायरस फैलाना

साइबर बुलिंग

Cyber Crime: कैसे बचा जाए

Image result for cyber crime kya hai aur aapko kaun se savdhan rahne ki zaroorat hai

भले ही इस तरह के अपराध से बचने के लिए कानून बनाया गया है, लेकिन कुछ सावधानी अपनी तरफ से भी बरतनी चाहिए। साथ ही बिना किसी चिंता के सोशल मीडिया पर एक्टिव रह सकती हैं।

  • सबसे पहले तो सोशल मीडिया पर कभी भी अपनी निजी तस्वीरें डालने से बचना चाहिए।
  • इसका कोई भी गलत इस्तेमाल कर सकता है।
  • अगर फिर भी आप तस्वीरें डालना चाहते हैं तो अपने ​फ़ेसबुक अकाउंट पर अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को पब्लिक न करें।
  • सेटिंग्स ऐसे रखें कि आपकी फ़ोटो आपके दोस्त या आपसे जुड़े हुए लोग ही देख पाएं।
  • अनजान लोग उस फोटो तक न पहुंचे।
  • अपने नाम के बारे में गूगल पर हमेशा सर्च करते रहना चाहिए।
  • इसके पता चल जायेगा की आपका नाम कहां पर और किस-किस वेबसाइट पर यूज़ हो रहा है।
  • अगर किसी ग़लत जगह पर या ऐसी जगह पर आपको नाम दिखाई देता है तुरंत इसकी रिपोर्जिट पुलिस में दे।
  • अनजान लोगों को फ़ेसबुक पर न जोड़ें।
  • ट्विटर पर भूलकर भी अपनी तस्केवीरे न डाले।

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों