Redmi K 20 और OnePlus 7 Pro में कौन सा मोबाइल है सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी, जानिए !

Redmi vs OnePlus 7 Pro Review: हम सब को पता है टेक्नोलॉजी की दुनिया में दिन प्रति दिन कॉम्पिटिशन काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। वनप्लस तो जल्दी ही टीवी भी लांच करने जा रहा है। हर कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए बेहतर स्मार्टफोन लाना चाहती है। इसी वजह से मार्किट में एक से बढ़कर एक स्मार्ट फ़ोन उपलव्ध है। हाल ही के दिनों में मोबाइल सेगमेंट में कई दमदार और प्रीमियम फीचर वाले स्मार्टफोन्स की एंट्री हुई है। ऐसे में अगर आपके पास बजट कम है तो Redmi K20 Pro, OnePlus 7 जैसे स्मार्ट फ़ोन आपके लिए बेहतर साबित हो सकते है। तो चलिए जानते है क्या है इसमें खास…

Redmi vs OnePlus 7 Pro Review

Redmi K20 Pro

शाओमी का यह मोबाइल काफी मामले में दुसरे फ़ोन से काफी बेहतर है। साथ ही यह डिवाइस कई जबरदस्त फीचर से लैस है। हालांकि शाओमी के इस नए स्मार्टफोन की टक्कर oneplus 7 pro से है। मिड रेंज का यह डिवाइस उनलोगों के लिए बेहतर है जो गेम खेलना पसंद करते है। यह डिवाइस यूजर्स को प्रीमियम का अहसास कराता है। इसमें मौजूद मुल्टी टास्किंग आप्शन के साथ अप एक बार में कई कार्यों को संभाल सकते है। डिवाइस का फ्रंट कैमरा शानदार फोटोग्राफी का अहसास कराता है।के लिए एक बेहतर डिवाइस है। इसकी बैटरी भी काफी दमदार बैकअप देने में सक्षम है। इसमें केवल एक्सपेंडेबल स्टोरेज का अभाव है। Redmi vs OnePlus 7 Pro Review में दोनों फोनों की जबरदस्त टक्कर है।

डिसप्ले और डिजाइन

Redmi vs OnePlus 7 Pro Review
  • रेडमी k20 प्रो में 1,080 x 2,340 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन दिया गया है।
  • 6.39-इंच की एमोलेड डिसप्ले ​दी गई है ।
  • 19.5:9 के स्टाइलिश आस्पेक्ट रेशियो के साथ पैनोरमा व्यू पेश करती है।
  • 403 पीपीआई की शार्प पिक्सल कैमरा दिया गया है।

डिसप्ले

स्क्रीन साइज़6.39 इंच (16.23 सेमी)
स्क्रीन रेजल्यूशन1080 x 2340 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो19.5:9
पिक्सल डेनसिटी403 पीपीआई
डिसप्ले टाइपएमोलेड
टच स्क्रीनकैपेसिटिव टचस्क्रीन, मल्टी-टच
स्क्रीन बॉडी रेशियो85.9 %

परफॉर्मेंस

Redmi vs OnePlus 7 Pro Review
चिपसेटक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855
प्रोसेसरआठ कोर(2.84 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर, क्रयो 485 + 2.42 गीगाहर्ट्ज, ट्राई कोर, क्रयो 485 + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर, क्रयो 485)
रैम6 जीबी

स्टोरेज

इंटरनल मैमोरी128 जीबी
एक्सपैंडेबल मैमोरीनहीं

कैमरा

मेन कैमरा
रेजल्यूशन48 एमपी + 13 एमपी + 8 एमपी Triple प्राइमरी कैमरा

बैटरी

क्षमता4000 एमएएच
टाइपली-पॉलिमर

OnePlus 7 pro

चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी oneplus 7 को हमेशा से वैल्यू फॉर मनी के लिए जाना जाता है। हर बार की तरह इस बार भी यह फ़ोन आपको कम दाम में अच्छे फीचर के साथ मौजूद है। वनप्लस 7 में एक आकर्षक स्क्रीन, शानदार कैमरे और फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस की स्क्रीन गेमिंग के लिए एकदम बेस्ट माना जा रहा है। बैटरी बैकअप ठीक होने की वजह से यह मोबाइल सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। डिवाइस में कोई एक्सपेंडेबल स्टोरेज विकल्प नहीं है।

डिसप्ले

स्क्रीन साइज़6.41 इंच (16.28 सेमी)
स्क्रीन रेजल्यूशन1080 x 2340 पिक्सल
डिसप्ले टाइपऑप्टिक एमोलेड
टच स्क्रीनकैपेसिटिव टचस्क्रीन, मल्टी-टच

परफॉर्मेंस

चिपसेटक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855
प्रोसेसरआठ कोर(2.84 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर, क्रयो 485 + 2.42 गीगाहर्ट्ज, ट्राई कोर, क्रयो 485 + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर, क्रयो 485)
रैम6 जीबी

स्टोरेज

इंटरनल मैमोरी128 जीबी
एक्सपैंडेबल मैमोरीनहीं

कैमरा

मेन कैमरा
रेजल्यूशन48 एमपी + 5 एमपी डुअल प्राइमरी कैमरा

बैटरी

क्षमता3700 एमएएच
टाइपली-आयन


Rohit Singh

Share
Published by
Rohit Singh

Recent Posts

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

5 years ago

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…

5 years ago

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…

5 years ago

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों

5 years ago

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स !

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स

5 years ago