Oppo K1 Launch यह साल मोबाइल यूजर के लिए एक बेहतर साल साबित हुआ है। मोबाइल कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्ट फ़ोन बाज़ार में उतारे। ग्राहकों के मन मुताबिक फीचर्स को कम बजट में ला रही हैं। इसी वजह से ग्राहकों ने इन स्मार्ट फ़ोन को खूब पसंद भी किया है। खबरों की मानें तो चीनी कंपनी Oppo भी ग्राहकों को अपने और खीचने के लिए ऐसा ही करता दिख रहा है। तो चलिए जानते है क्या है पूरा मामला।
डिवाइस K1
Oppo की दमदार पेशकश k1 को लोगो ने खूब पसंद किया है। अपने दमदार बैटरी की वजह से इसे काफी लोगो ने खरीदना मुनासिब समझा है। ग्रेडिएंट डिजाइन और डार्क कलर बॉडी में फोन प्रीमियम लगता है। जबकि इसका बैक साइड का मोडल 3डी स्टाइल में है।जिसकी चर्चा कंपनियां बखूबी कर रही है। शयद इसी वजह से लोग इस फ़ोन के दीवाने बन चुके है। इस फिनिशिंग की वजह से यह मोबाइल जल्दी गन्दा नहीं होगा। साथ ही इस फ़ोन में आपको गेम खलेने के लिए के बेहतर स्क्रीन दिया गया है। बड़ी स्क्रीन में बेहतरीन क्वॉलिटी का डिस्प्ले आकर्षण का बड़ा केंद्र है। इसमें आपको वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन दिया गया है। इसकी वजह से स्क्रीन काफी बड़ा और अच्छा लगता है। जबकि डिस्प्ले में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।
Oppo K1 क्या है इसमें खास (Oppo K1 Launch)
कैमरे की बात की गए तो यह मोबाइल पूरी तरह से सेल्फी लेने वालो के लिए बनाया गया है। 25 एमपी का फ्रंट कैमरा सेल्फी के शौकीनों के लिए है। इसमें डुअल रियर कैमरा 16 एमपी के मेन लेंस और 2 एमपी के डेप्थ लेंस के साथ दिया गया है। यह काफी डिटेल के साथ फोटो लेता है। अँधेरे में भी इस कैमरे की मदद से बेहतर फोटो ली जा सकती है। इसका मोनो टोन लाइट मोड ऑप्शन पसंद आया जो ब्लैक एंड वाइट फोटो में ब्लर को उभारता है।
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले टाइप
AMOLED
Aspect_ratio
19.5:9
पिक्सल डेंसिटी
403 ppi
स्क्रीन प्रटेक्शन
Corning Gorilla Glass v5
स्क्रीन साइज
6.4 inches (16.26 cm)
स्क्रीन रेजॉलूशन
1080 x 2340 pixels
स्टोरेज
यूूजर अवेलबल स्टोरेज
Up to 47.5 GB
इंटर्नल मेमरी
64 GB
एक्सपेंडबल मेमरी
Yes Up to 256 GB
यूएसबी ओटीG सपॉर्ट
Yes
कैमरा
सेटिंग
Exposure compensation, ISO control
कैमरा फीचर्स
2 x Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus