Galaxy Note 10 vs Galaxy S10+रिव्यू: स्मार्ट फ़ोन की दुनिया में सैमसंग टक्कर देने के लिए हर बार कोई न कोई फ़ोन लांच करती है। सभी ब्रांड को टक्कर देने के लिए सैमसंग ने अपने धासु मोबाइल गैलेक्सी नोट 10 और Samsung Galaxy S10+ को भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। दोनों की कीमत भले ही अलग-अलग है, लेकिन इसके फीचर जानकर आपके नीचे से जमीन खिसक जाएगी। तो चलिए जानते है कौन है ज्यादा बेहतर!
सैमसंग गैलेक्सी S10+ में क्या है खास (Galaxy Note 10 vs Galaxy S10+)
सैमसंग ने स्मार्टफोन बाजार मे सुस्ती के बीच प्रीमियम श्रेणी का बड़े स्क्रीन वाला फैबलेट ‘नोट10 बुधवार को लांच कर दिया है। इस मोबाइल फोन को एक बड़ी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल में यूजर को पांच व्यूज कैमरा मिलेंगे। दमदार बैटरी के साथ स्मार्ट फ़ोन की दुनिया में यह तहलका मचा देगा। यह फोन iPhone XR को स्पेक्स के मामले में कड़ी टक्कर दे सकता है।
Galaxy Note 10 vs Galaxy S10+ फुल रिव्यू
Galaxy S10+ के फुल स्पेसिफिकेशन्स
इस मोबाइल में AMOLED Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। जबकि रियर पैनल में गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है। S10+ में 6.4-इंच QHD+ (3040×1440) डिस्प्ले दिया गया है। रेश्यो 19:9 है और ये HDR10+ को सपोर्ट करता है।
हाल में ही लॉच हुए सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 इन दिनों काफी चर्चा में है। जानकारी के मुताबिक यह मोबाइल डिस्प्ले, बैटरी, रैम और स्टोरेज के मामले में सबसे अलग है। गैलेक्सी नोट 10 में 2280×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 401 पिक्सल प्रति इंच वाली स्क्रीन दी गई है। तो चलिए जानते है इसके बारे में …