How to Check IMEI: टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर किसी के पास एक स्मार्ट फ़ोन मौजूद है। जब भी हम किसी भी ब्रांड का नया स्मार्ट मोबाइल खरीदते है तो आपने अक्सर देखा होगा बिल पर उस मोबाइल का नाम, मॉडल नंबर और IMEI Number भी लिखता है। क्या आपने कभी सोचा है, ऐसा क्यों किया जाता है? अगर नही, तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से समझते है। आखिर IMEI क्या है, और ये इतना ज़रुरी क्यों है ?
How to Check IMEI: IMEI नंबर क्या होता है
IMEI नंबर का फुलफॉर्म International Mobile Station Equipment Identity है। हर मोबाइल का IMEI नंबर अलग होता है। इस नंबर के जरिए किसी भी फोन को ट्रैक किया जा सकता है।अक्सर आपने देखा होगा जब हमारा फ़ोन खो जाता है, और हम कंप्लेंन लिखवाने पुलिस स्टेशन जाते है, तो पुलिस हमसे IMEI नंबर मानता है। ऐसा इसीलिए क्युकी IMEI नंबर के जरिए पता लगाया जा सकता है फोन आपका किस एरिया में काम कर रहा है। जानकारी के लिए बता दे की IMEI उसी डिवाइस का होता है जिसमें सिम कार्ड का इस्तेमाल होता है। मतलब यह की आईएमईआई नंबर का संबंध SIM स्लॉट से है। अगर 2 सिम कार्ड है तो उस मोबाइल में दो IMEI नंबर होंगे।
IMEI नंबर कैसे पता करे (How to Check IMEI)
IMEI नंबर जानने का सबसे आसान तरीका USSD कोड के जरिए है। यह तरीका सभी फ़ोन में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। अपने फोन से *#06# डायल करें। इसके बाद आपके फोन की स्क्रीन पर IMEI नंबर दिख जाएगा। इस नंबर को आप कही भी लिखकर या सेव करके रख सकते है।
वहीं दूसरा तरीका यह है कि सबसे पहले आप अपने मोबाइल के बॉक्स से ही IMEI नंबर का पता कर सकते है। अगर बॉक्स नहीं मिल रहा है तो आप मोबाइल के बातेरी स्लॉट वाले जगह पर भी देख सकते है। हालाकि अब नॉन रिमूवल बैटरी वाले स्मार्टफोन में यह सुविधा नहीं मिलेगा। इतना ही नही एंड्राइड फ़ोन में आप IMEI नंबर जानने के लिए सेटिंग्स में जा सकते हैं। सेटिंग में आपको अबाउट का आप्शन मिलेगा। इस आप्शन को खोलने के बाद नीचे की ओर स्क्रॉल करके IMEI नंबर पता लगा सकते हैं। वहीं अगर आप iPhone यूज़ कर रहे है तो इस स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना है इसके बाद जनरल सेलेक्ट करे और फिर अबाउट में जाने के बाद आपको आईएमईआई नंबर दिख जायेगा।
इसे भी पढ़ें: इस ट्रिक को अपनाकर आप भी Google Chrome से पासवर्ड और लॉगइन डेटा को कर सकते है एक्सपोर्ट !