Home मोबाइल एंड्राइड जानिए कैसे करे अपने एंड्राइड और एप्पल फ़ोन में वाइस रिकॉर्ड !

जानिए कैसे करे अपने एंड्राइड और एप्पल फ़ोन में वाइस रिकॉर्ड !

Record Voice Calls in Any Smartphone: भारत में सबसे ज्यादा जनसंख्‍या है। करीब 125 करोड़ जनसंख्‍या वाले देश भारत में हर एक इंसान के पास मोबाइल है। वहीं 30 करोड़ के पास स्‍मार्टफोन है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में स्मार्ट फ़ोन को चलता फिरता कंप्यूटर भी माना जाता है। इस पर लगभग वे सब काम हो सकते हैं जिनके लिए हमें पहले भारी भरकम फोन की जरूरत होती थी। टेक की दुनिया में स्मार्ट फ़ोन आ जाने से लोगो का काम बहुत ही आसान हो गया है। साथ ही यह सॉफ्ट टार्गेट भी हैं। लेकिन क्या आप जानते है एंड्राइड फोन पर कॉल को रिकॉर्ड करना बहुत आसान है, लेकिन जब बात iPhone की आती है तो यह आसान सा दिखने वाला काम थोड़ी टेढ़ी हो जाती है। लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट में इसी से जुड़े कुछ टिप्स बताने जा रहे है….

Image result for जानें एंड्रॉयड और iPhone पर कैसे रिकॉर्ड कर सकते हैं फोन कॉल
How to record voice in iPhone

एंड्राइड फ़ोन में हर कोई यह बड़े ही आसानी से कर सकता है। लेकिन जब बात iPhone पर कॉल रिकॉर्ड की आती है तो हर कोई एक बार सोच में डूब जाता है। बता दे की iPhone पर कॉल रिकॉर्ड करने के लिए हमारे पास कई थर्ड पार्टी एप्स हैं जो यह सुविधा प्रदान करती हैं। इन्ही में से एक Google Voice नाम का एप शामिल है।

Google Voice क्या है..?

Image result for Google Voice क्या है..?

Google Voice : इस डिवाइस की मदद से आप iphone में बड़े ही आसानी से किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है। लेकिन इससे ऑउट गोइंग कॉल को रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता। तो चलिए जानते है कैसे इसको अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे…

एंड्रॉयड पर कॉल कैसे रिकॉर्ड करें (Record Voice Calls in Android)

Image result for जानें एंड्रॉयड और iPhone पर कैसे रिकॉर्ड कर सकते हैं फोन कॉल
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Play store ओपन करे।
  • क्यूब कॉल रिकॉर्डर डाउनलोड करें और अपने एंड्रॉयड फोन पर इस ऐप को खोलें।
  • Enable Overlay पर क्लिक करें।
  • क्यूब कॉल रिकॉर्डर के लिए बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन को डिसेबल करें।
  • अब किसी को कॉल करो या किसी का कॉल रिसीव करो, वह अपने आप रिकॉर्ड हो जाएगा।

iPhone पर कॉल कैसे रिकॉर्ड करें (Record Voice Calls in iPhone)

Image result for जानें एंड्रॉयड और iPhone पर कैसे रिकॉर्ड कर सकते हैं फोन कॉल
  • सबसे पहले Google Voice के होम पेज पर जाएं।
  • इसके बाद सेटिंग आइकॉन पर क्लिक करें और सेटिंग कौ मैनू में से सिलेक्ट करें।
  • अब अपने iPhone से उस एंड्रॉयड फोन पर कॉल करें।
  • अब जिससे आप बात करना चाहते हैं उसे फोन करें या किसी का फोन रिसीव करें।
  • रिकॉर्डिंग आपके इन्बॉक्स में सेव हो जाएगा।
  • इसके बाद अगर आप अपनी रिकॉर्डिंग को सुनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Google Voice एप को डाउनलोड करना होगा।
  • जैसे ही फोन पर बातचीत शुरू हो वैसे ही कॉल merge करें।

इसे भी पढ़ें: जानिए सैमसंग Galaxy Note 10 vs Galaxy S10+ कौन सा मोबाइल फोन है आपके लिए ज्यादा बेहतर !

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों