Home मोबाइल एंड्राइड Realme ला रहा है देश का पहला हाई टेक कैमरे वाला स्मार्टफोन,...

Realme ला रहा है देश का पहला हाई टेक कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानिए !

REALME टेक की दुनिया में बहुत ही नाम कम चुकी है। लोग इस ब्रांड के मोबाइल शौक से खरीदते है। अपने बेहतर तकनीक की वजह से देश ही नही बल्कि विदेशो में भी खूब नाम कम चूका है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर दिन कोई न कोई बदलाव होता रहता है। इसी को लेकर REALME ने अपनी 64-मेगापिक्सल कैमरे वाली तकनीक को पेश कर दिया है। इस अनोखे तनिक को पेश करके दुनिया के सामने लोहा मनवा लिया। मतलब साफ़ है की जल्द ही REALME अपने इस तकनीक से लेस मोबाइल ले कर आएगी। तो चलिए जानते है इस तनिक में क्या है खास।

क्या है REALME का नया तकनीक ?

Image result for 20 अगस्त को लॉन्च होगा 48-एमपी क्वॉड कैमरे वाला Realme 5 Pro

आपको बता दे की भारतीय बाजार में REALME जल्दी ही अपनी 64-मेगापिक्सल कैमरे वाली तकनीक का इस्तेमाल करते हुए मोबाइल को लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन क्चॉड रियर कैमरे से लैस होगा। साथ ही कंपनी इसके अलवा Realme 5 और Realme 5 Pro पर अभी काम कर रही है। अब देखना दिलचस्प होगा की आखिरकार कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन को कबतक मार्केट में उतारती है। कुछ वेबसाइट की माने तो कंपनी इस मोबाइल को 20 अगस्त को इंडिया में लॉन्च कर सकती है। हालांकि इस बात की कोई घोषणा नहीं हुई है। लिहाजा कंपनी की ओर से Realme 5 और Realme 5 Pro का लॉन्च इन्वाईट की डेट शेयर किए जाने का इंतजार किया जा रहा है।

फोन में होगा क्वॉड कैमरा

Image result for 20 अगस्त को लॉन्च होगा 48-एमपी क्वॉड कैमरे वाला Realme 5 Pro

यह कहना गलत नहीं होगा की कंपनी इन दोनों फोन में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी। मतलब साफ़ है की कंपनी अपने इस मोबाइल को ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से डिजाईन कर रही है। बताया जा रहा है कि ये दोनों ही स्मार्टफोन 64-मेगापिक्सल कैमरा तकनीक से लैस नहीं होंगे। इसके साथ ही दोनों फ़ोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। मतलब यह की इन दिनों मोबाइल में 4 रियर कैमरे दिए जाएंगे। एक तरफ REALME 5 में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वॉड कैमरा दिया मिलेगा, तो वहीं दूसरी और Realme 5 Pro में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वॉड कैमरा मिल सकता है। Realme 5 Pro को कंपनी एमोलेड डिसप्ले के साथ लॉन्च करेगी।

Realme 5 Pro: कीमत 15,000 रुपये…

Image result for 20 अगस्त को लॉन्च होगा 48-एमपी क्वॉड कैमरे वाला Realme 5 Pro

जानकारी के मुताबिक Realme 5 और Realme 5 Pro दोनों ही स्मार्टफोन 15,000 रुपये के कम की कीमत पर लॉन्च हो सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा की ग्राहकों को यह दोनों फ़ोन कितने हद तक लुभा पाती है।

स्पेसिफिकेशन

Image result for 20 अगस्त को लॉन्च होगा 48-एमपी क्वॉड कैमरे वाला Realme 5 Pro
डिस्प्ले साइज़ 6.53 इंच (16.59 सेमी)
Resolution 1080×2340 पिक्सल, 395 पीपीआई
Resolution टाइप HD+
GPUAdreno 506
डिस्प्ले कलर 16.7M
कैमरा 48 एमपी + 5 एमपी डुअल प्राइमरी कैमरा

प्रोसेसर

ऑपरेटिंग सिस्टम Android Oreo 8.1
प्रोसेसर टाइप आठ कोर(2.2 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 1.7 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर)
बैटरी 3765 एमएएच


मेमोरी

स्टोरेज 32 GB
रैम 4 GB

इसे भी पढ़ें: जियो ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, फ्री में मिलेगा LED TV और 4K सेटटॉप बॉक्स, जानिए कैसे ?

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों