Home इंटरनेट Hackproof Password Trick: इस ट्रिक्स को अपना कर आप आसानी से अपने...

Hackproof Password Trick: इस ट्रिक्स को अपना कर आप आसानी से अपने Facebook और Gmail को बनाएं हैकप्रूफ !

Hackproof Password Trick: आज के ज़माने में हर कोई सोशल नेटवर्किंग का इस्तेमाल करता है। अपना समय बचाने के लिए अक्सर हम फेसबुक, ट्विटर, आदि का इस्तेमाल करके एक दुसरे से जुड़ जाते है। लेकिन क्या आप जानते है, जितना यह यूज़ करने में आसान है, उससे कई गुना ज्यादा यह खतरनाक भी होता है। हैकिंग का खतरा सबसे ज्यादा इन्ही साईट पर होता है. हम सब फेसबुक, सोशल नेटवर्किंग साईट, जीमेल आदि का इस्तेमाल बिना सोचे करते है. जाहिर सी बात हैं जब हम ये सब का इस्तेमाल करते है तो इनमें आपकी पर्सनल जानकारियां होती हैं। अपनी पर्सनल डाटा को कोई भी इंसान किसी भी कीमत पर किसी के साथ शेयर नही करना चाहेगा । आज हम आपको अपने जीमेल, सोशल नेटवर्किंग साईट को हैक प्रूफ बनाने के कुछ टिप्स बताने जा रहे है. तो शुरू करते है……

Hackproof Password Trick: पासवर्ड से भी नहीं खुलेगा अकाउंट

Image result for चार उपायों से हैकप्रूफ बनाएं अपना सोशल मीडिया अकाउंट

हैकिंग से बचाने के लिए आप जीमेल का टू स्टेप वेरिफिकेशन आप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

इस फीचर को एक्टिव करने के बाद आपके पासवर्ड देने के बाबजूद आपका जीमेल अकाउंट ओपन नही होगा।

इस फीचर की मदद से जैसे ही अप जीमेल, फेसबुक, इन्स्टा,आदि अकाउंट में लॉग-इन करेंगे तो इन साइटों द्आवारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा । जब तक आप इस कोड को नहीं इंटर करंगे, तब तक आपका अकाउंट कोई भी ओपन नहीं कर सकता है.

कैसे करे एक्टिवेट :—

Hackproof Password Trick फीचर को एक्टिवेट करने के लिए यूजर को सबसे पहले मोबाइल नंबर को जीमेल से जोड़ना होगा. इसके बाद आप गूगल के सिक्योरिटी फीचर आप्शन पर क्लिक करे. अगर आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके भी अपने अकाउंट को सिक्योर कर सकते है । myaccount.google.com /security  पर लॉग इन कर सकते है। जिसके बाद आपको ‘पासवर्ड और साइन-इन मैथड पर क्लिक करना होगा. इसके तुरंत बाद आपको ‘टू-स्टेप वेरिफिकेशन’ का विकल्प मिल जाएगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको ‘स्टार्ट सेटअप’ पर क्लिक करना होगा।

जिसके बाद यूजर को अपना मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा। मोबाइल नंबर देते साथ आपसे पूछा जाएगा कीOTP प्राप्त करने के लिए कॉल या मेसेज का आप्शन सेलेक्ट करे इसके बाद यह फीचर आपके जीमेल में अच्तिवाते कर दिया जाएगा । अब जब भी आप जीमेल अकाउंट लॉग इन करंगे तो आपके नंबर पर गूगल मैसेज या वॉयस कॉल के जरिए वेरिफिकेशन कोड भेजेगा ।

Image result for टू स्टेप वेरिफिकेशन

Hackproof Password Trick में टू स्टेप वेरिफिकेशन एक एक्स्ट्रा सिक्योरिटी का फीचर है. इसकी मदद से न सिर्फ आप अपने अकाउंट को बचा सकते हैं, बल्कि अपने पर्सनल डाटा को हमेशा के लिए सुरक्षित रख सकते है.

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों